पिताजी के नक्शेकदम पर ....
पहली बार हिंदी में पोस्ट लिखने जा रहा हूँ ..... आपका आशीर्वाद चाहिए .... तो भाई एक और बार नया साल आया और एक और बार तीन सौ पैसंठ दिन झेलने की बारी आई ....यह साल मेरे लिए बहुत ख़ास रहा है ....इसी साल मैंने अपनी पहली कंपनी शेवोर्क लिमिटेड लांच की है ....और इसी साल मैंने उसी कंपनी के प्रोडक्शन हाउस के अंडर एक शोर्ट फिल्म बनाई है ....जिसका नाम है The Bright Silhouette ....इसमें काम करने वालों का नाम है .....इशानी, अचिंत, रूपल, इशु, वसीम, आकाश जो मेरे ख़ास मित्र हैं । हमने इसे बनाने में काफी मेहनत की लेकिन कहते हैं न की इंसान पहली बार कोई काम करता है तो गलतियाँ तो होती ही हैं। हमने भी इस फिल्म में काफी गलतियाँ की हैं लेकिन यह भी तो कहते हैं की इंसान अपनी गलतियों से ही सीख कर ज़िन्दगी में आगे बढ़ता है। खैर यह सब बातें छोडिये, आप सभी लोगों को मेरी तरफ से नए साल की हार्दिक शुभकामनायें। आशा करता हूँ की यह साल आपके लिए बहुत अच्छा रहे। अब बात करते हैं मेरे नए साल में आने वाली घटनाओं की। सबसे पहले तो प्रीबोर्ड की परीक्षाएं झटक...